फैक्ट चेक: बांग्लादेश एयरपोर्ट पर भारतीय सेना की मौजूदगी का बड़ा दावा, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा
- बांग्लादेश एयरपोर्ट पर भारतीय जवानों को देखे जाने का दावा
- जांच में पता चली वायरल वीडियो की सच्चाई
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर बांग्लादेश एयरपोर्ट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सेना के जवानों को देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को तेजी से शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश के एयरपोर्ट पर भारतीय सेना के जवान मौजूद हैं। इस वीडियो को कई लोगों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर री-शेयर कर कई भड़काऊ दावे किए हैं। हमारी टीम ने इस वीडियो की जांच की तो यह पता चला कि बांग्लादेश एयरपोर्ट पर भारतीय सेना के मौजूद होने का दावा फर्जी है।
वीडियो में क्या है?
वायरल हो रही इस वीडियो में एक एयरपोर्ट को देखा जा सकता है जहां एक हवाई जहाज खड़ा हुआ है। एयरपोर्ट पर कई जवान नजर आते हैं जिनके हाथों में गन है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर यूजर ‘Mohammad Uddin’ ने लिखा- बांग्लादेश के एयरपोर्ट पर भारतीय सेना क्यों हैं?
Why is the Indian army at the Bangladesh airport..?— Mohammad Uddin (@mguddin01) August 6, 2024
बता दें, इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है। उनका दावा है कि यह जवान भारत के हैं। साथ ही, क्लिप को इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी रॉ से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
पड़ताल
हमारी टीम को जांच के बाद यह पता चला कि बांग्लादेश के एयरपोर्ट पर इंडियन आर्मी के जवान नहीं हैं। इस वीडियो को ध्यान से देखने के बाद यह पता चलता है कि जो वर्दी जवानों ने पहनी हुई है वह इंडियन आर्मी की नहीं है। साथ ही, वायरल क्लिप को रिवर्स सर्च करने पर हमें एयरपोर्ट आर्म्ड पुलिस बटालियन का वेरिफाइड फेसबुक पेज मिला। जिसमें मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश की सुरक्षा बल एयरपोर्ट आर्म्ड पुलिस बटालियन है। यह बल हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सिक्योरिटी के लिए है।
हमारी टीम को वायरल क्लिप जैसी एक वीडियो एक्स पर भी मिली। यह वीडियो @muktadirnewage नामक यूजर ने अपलोड की थी। इस पोस्ट से यह जानकारी मिली कि वीडियो में नजर आ रहा एयरपोर्ट ढाका का है जहां आर्म्ड पुलिस बटालियन के जवान मौजूद हैं। इससे यह साफ होता है कि बांग्लादेश एयरपोर्ट पर भारतीय जवानों के होने वाला दावा फर्जी है।
Fact-checked Today I visited Dhaka airport where 3 officers confirmed to me that the Armed Police Battalion ( APBn) members ( seen in the video) rushed to tarmac as a mob chased security force before they damaged a Mujib statue on approach way on Aug 5. pic.twitter.com/5KSflLzGC1
— MUKTADIR rashid ROMEO (@muktadirnewage) August 6, 2024
यह भी पढ़े -'उन्हें प्रधानमंत्री बनना है, इसलिए वो...', ममता बनर्जी के आरोपों पर भाजपा सांसद का हमला